Uttar Pradesh: 98 साल की उम्र में चना बेच रहे बुजुर्ग, यूपी सरकार ने किया सम्मानित । वनइंडिया हिंदी

Views 33

It is said that age is just a number, and this Raebareli’s Vijay Pal Singh is a proof! Old man sells chana to earn his living as he doesn’t want to be burden on his children. Uttar Pradesh government felicitated a 98-year-old for his self-reliance at this age.

ये कहा जाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, और रायबरेली के विजय पाल सिंह एक प्रमाण है! ये बुजूर्ग अपने जीवन यापन के लिए चना बेचते है क्योंकि वो अपने बच्चों पर बोझ नहीं बनना चाहते। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस उम्र में आत्मनिर्भरता के लिए 98 साल के विजय पाल सिंह को सम्मानित किया। जिला मजिस्ट्रेट ने 11,000 रुपये नकद, छड़ी, शॉल और एक राशन कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवस्था में भी खुद काम करके रोजी रोटी की व्यवस्था करने की उनकी सोच की सभी ने इनकी सराहना की।

#UttarPradesh​ #AatmaNirbhar​ #VijayPalSingh​ #ViralVideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS