लाइनमैन की मनमानी से परेशान महिलाओं ने उपकेंद्र पहुंचकर की शिकायत

Patrika 2021-03-05

Views 10

फर्रुखाबाद नवाबगंज बिजली उपकेंद्र पर अवर अभियंता की नाकामी सामने आई है गनीपुर जोगपुर गांव में एक मोहल्ले की लाइनमैन की दबंगई के आगे बिजली गुल कर दी गई है महिलाएं एकजुट होकर उप केंद्र पहुंची और उन्होंने बताया कि हम लोगों से लाइनमैन प्रदीपकुमार और उसके साथी जहीर खान ने हम लोगों से एक एक हजार रुपए वसूले इतना ही नहीं लाइनमैन प्रदीपकुमार और अकाउंटेंट अवध बिहारी महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ सूत्रों के अनुसार एसडीओ और जेई धड़ल्ले से गरीबों की जेब में डाका डालते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं सकती नजर आ रही है वहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाओ कसने की बात कर रही है बहीं पीठ पीछे विद्युत विभाग के कर्मचारी धन उगाही में लगे हुए हैं और वहीं पर महिलाओं का आरोप है 1 महीने तक लाइन हमारे मोहल्ले में चला दी और उसके बाद और मांग कर रहा था जब हम लोगों ने रुपए नहीं दिए तो हमारे मोहल्ले की लाइन गुल कर दी गई है वहीं पर अकाउंटेंट अवध बिहारी भी लाइनमैनों का बचाव करते हुए महिलाओं को धमकाते हुए अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है वहीं पर बिजली उपकेंद्र पर और एक एसडीओ आरके वर्मा की नाकामी साबित हो रही है जयपाल सिंह निवासी आजाद नगर नवाबगंज ने आरोप लगाया है कि हमारा और हमारे मोहल्ले में दो और व्यक्तियों का घरेलू कनेक्शन 4 जनवरी 2021 को कराया था जिस का बिल 5600 रुपए आया है इतना ही नहीं हम लोगों से बिजली मीटर सौभाग्य योजना के लगाने पर 15 ,15 सौ रुपए वसूले गए हैं अब देखना दिलचस्प होगा जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS