फर्रुखाबाद नवाबगंज बिजली उपकेंद्र पर अवर अभियंता की नाकामी सामने आई है गनीपुर जोगपुर गांव में एक मोहल्ले की लाइनमैन की दबंगई के आगे बिजली गुल कर दी गई है महिलाएं एकजुट होकर उप केंद्र पहुंची और उन्होंने बताया कि हम लोगों से लाइनमैन प्रदीपकुमार और उसके साथी जहीर खान ने हम लोगों से एक एक हजार रुपए वसूले इतना ही नहीं लाइनमैन प्रदीपकुमार और अकाउंटेंट अवध बिहारी महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ सूत्रों के अनुसार एसडीओ और जेई धड़ल्ले से गरीबों की जेब में डाका डालते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं सकती नजर आ रही है वहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाओ कसने की बात कर रही है बहीं पीठ पीछे विद्युत विभाग के कर्मचारी धन उगाही में लगे हुए हैं और वहीं पर महिलाओं का आरोप है 1 महीने तक लाइन हमारे मोहल्ले में चला दी और उसके बाद और मांग कर रहा था जब हम लोगों ने रुपए नहीं दिए तो हमारे मोहल्ले की लाइन गुल कर दी गई है वहीं पर अकाउंटेंट अवध बिहारी भी लाइनमैनों का बचाव करते हुए महिलाओं को धमकाते हुए अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है वहीं पर बिजली उपकेंद्र पर और एक एसडीओ आरके वर्मा की नाकामी साबित हो रही है जयपाल सिंह निवासी आजाद नगर नवाबगंज ने आरोप लगाया है कि हमारा और हमारे मोहल्ले में दो और व्यक्तियों का घरेलू कनेक्शन 4 जनवरी 2021 को कराया था जिस का बिल 5600 रुपए आया है इतना ही नहीं हम लोगों से बिजली मीटर सौभाग्य योजना के लगाने पर 15 ,15 सौ रुपए वसूले गए हैं अब देखना दिलचस्प होगा जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है