Currently six wickets down, India will be aiming to get close to England's first innings score on Day 2 of the fourth and final Test match, at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Rishabh Pant is currently unbeaten, and will be aiming to build a partnership with Washington Sundar. Ravichandran Ashwin and Rohit Sharma lost their wickets after the Lunch break to Jack Leach and Ben Stokes respectively. Opener Rohit also missed out on a half-century. Meanwhile, Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane were dismissed before Lunch.
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी है. अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. और इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. अगर घर में मैच हो और बल्लेबाज शतक ना लगाए. तो आप उसे फ्लॉप की ही श्रेणी में रखें. घर में सिर्फ एक पचासा से काम नहीं चलता है. और वो भी सात पारियों में. इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरिज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया है. और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. आखिरी टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे से उम्मीद थी. क्योंकि मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उनके फॉर्म को लेकर ही सवाल उठाया गया था. पर अजिंक्य रहाणे ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि आप आंकडें उठाकर देख लीजिये.
#Rahane #TeamIndia #INDvsENG