Zafar Ahmed Khan, father of actress Gauhar Khan, died in the morning. He was ill for a long time and was hospitalized. Gauhar kept praying for her father's recovery. An emotional post on social media about Gauhar's father's demise is going viral. Which is shared by Gauhar's friend Preeti Simos. While posting the video, Preeti wrote my cowherd's father ... the man I loved ... who lived gracefully ... and who will always be remembered with pride. Strength and love to the family. Gauahar Khan Father Funeral Post Emotional Video Viral.
एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। गौहर अपने पिता के ठीक होने की दुआ मांगती रही। गौहर के पिता के निधन के बात सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसे गौहर की फ्रेंड प्रीति सिमोस ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए प्रीति ने लिखा मेरे गौहर के पापा... जिस आदमी से मैंने प्यार किया... जो शान से जिए... और जिन्हें गर्व के साथ हमेशा याद किया जाएगा. परिवार को ताकत और प्यार । गौहर खान के पिता के निधन के बाद इमोशनल वीडियो वायरल ।
#GauaharKhanFatherEmotionalVideo