IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights : Rishabh Pant century puts Visitors in Pressure|वनइंडिया हिंदी

Views 1




India ended Day 2 with a lead of 89 runs against England in the ongoing fourth Test in Ahmedabad on Friday. India were 294 for seven at Stumps thanks to Rishabh Pant's fine century and Washington Sundar's unbeaten half-century. While Pant fell soon after scoring his third Test hundred and his maiden on home soil, Sundar was rock solid and the duo put on 113-run stand for the seventh wicket to bail India out of trouble. The hosts had a poor star to the day as they lost Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane cheapy.

चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. और भारत का पलड़ा भारी है. अगर पहले दो सत्र में इंग्लैंड ने बाजी मारी. तो आखिरी सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और आखिरी सत्र अपने नाम किया. रिषभ पन्त और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए शानदार पारी खेली. एक ने शतक लगाया तो दूसरे ने अर्धशतक. भारत की पारी जहाँ लड़खड़ा रही थी. अब खड़ी हो गयी और दबदबा इंग्लैंड पर भारत ने बना लिया है. दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने सात विकेट गंवाकर 294 रन बना लिए हैं. इस दौरान क्रीज पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. सुंदर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. और वहीँ, अक्षर पटेल ने 11 रन बना लिए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 89 रनों की बढ़त बनाई है. इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत 24 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया.
#RishabhPant #INDvsENG #Sundar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS