मध्य प्रदेश के पन्ना में टाइगर रिसर्व के बफर जोन एरिया में भीषण आग लग गई. आग पहाड़ों से ऊपर पहुंच गई. फिलहाल जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. यह आग पन्ना टाइगर रिजर्व बफर क्षेत्र अजयगढ़ वन क्षेत्र के ग्राम तरौनी के जंगल में लगी थी. आग बुझाने से जहां एक ओर वन संपदा की बहुत बड़ी हानि को रोका गया है, वहीं वन्य प्राणियों के जीवन और उनके आवासों को बचाया जा सका.