Sanjay Manjrekar Feels Ajinkya Rahane is insecure about his place in team | वनइंडिया हिंदी

Views 36

Former India cricketer Sanjay Manjrekar said Ajinkya Rahane’s batting these days doesn’t provide the security that his team expects from him. Manjrekar’s comments came after India Test vice-captain Ajinkya Rahane was out for another low score on Day 2 of the India-England fourth Test in Ahmedabad. Rahane was dismissed for 27 off 45 balls right at the lunch after he nicked a James Anderson away going delivery to Ben Stokes at second slip.

अजिंक्य रहाणे जिस फॉर्म में हैं और जिस तरह वो बल्लेबाजी कर रहे हैं. उससे हर कोई हैरान है. ऐसी घटिया बल्लेबाजी और माइंडसेट इससे पहले रहाणे में कभी नहीं दिखी थी. वो तो शुक्र है कि भारतीय गेंदबाज जल्दी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर दे रहे हैं. वरना अगर शतक पर शतक कोई और बल्लेबाज लगाता और पहले टेस्ट मैच जैसा हाल होता. तो शायद भारत को इस सीरिज को जीतने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती. भारत के तीनों प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. चाहे आप रहाणे की बात करो या फिर कोहली पुजारा की. तीनों फ्लॉप रहे हैं. खासकर रहाणे ने सभी को निराश किया है. रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 27 रन बनाकर आउट हो गए थे.

#AjinkyaRahane #SanjayManjrekar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS