Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Saturday once again targeted the opposition for criticizing the agricultural law. He said that it seems that those who are opposing this law are not aware of it. Narendra Singh Tomar said that the Modi government is committed to the welfare of farmers. We are ready to amend, but do not call it flawed, because no one is in a position to answer positively what is lacking in this law.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को एक बार फिर कृषि कानून की आलोचना करने को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें इसकी बारिकी से जानकारी नहीं है।. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हम संशोधन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप इसे त्रुटिपूर्ण न कहें, क्योंकि कोई भी इस बारे में सकारात्मक जवाब देने की स्थिति में नहीं है कि इस कानून में कमी क्या है
#FarmersProtest #NarendraSinghTomar #FarmLaws