Delhi Budget 2021 : अब तक का सबसे बड़ा होगा दिल्‍ली का बजट,दिखेगी देशभक्ति की झलक | वनइंडिया हिंदी

Views 63

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार यानि की 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली का बजट इस बार कई मायनों में खास होगा। पिछले एक साल में कोरोना महामारी के कारण रुके हुए विकास कार्यों को इस बजट में फिर से रफ्तार मिलेगी, वहीं इस बार दिल्ली के बजट में देशभक्ति की झलक भी देखने को मिलेगी। दिल्ली सरकार ने जहां आने वाले शैक्षणिक सत्र में देशभक्ति कार्यक्रम लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है, वहीं दिल्ली के बजट में देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्ति उत्सवों के आयोजन का प्रावधान किया जाएगा।

The budget session of Delhi Legislative Assembly is going to start on Monday i.e. March 8. Delhi's budget will be special in many ways this time. In the last one year, the development works which have been stalled due to the corona epidemic will again gain momentum in this budget, while this time the budget of Delhi will also get a glimpse of patriotism.While the Delhi government has made full preparations to implement patriotic programs in the coming academic session, the budget of Delhi will make provision for organizing patriotic celebrations to promote patriotism.

#DelhiBudget2021 #ArvindKejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS