8 घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बचाई महिला की जान
#8ghante opration #Doctor bane bhagwan #Mahila ne khai yah bat
दुनिया में अगर डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है तो उसके पीछे बहुत से ऐसे डॉक्टर हैं जो गंभीर मरीजों का रिस्क लेकर इलाज करते हैं और उन्हें एक नया जीवन दान देते हैं।ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में आया है जहां पर वरिष्ठ सर्जन डॉ राजेश पटेल ने एक ऐसे मरीज का ऑपरेशन किया जिस की स्थिति काफी गंभीर थी, यदि समय रहते उसका इलाज ना होता तो मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता। रात करीब 8:00 बजे सुषमा के परिजन सुषमा को गंभीर अवस्था में लेकर डॉ राजेश पटेल के अस्पताल आर सी सी मेंमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे। मरीज़ की पेट की आंत बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी थी जहां मरीज की हालत को देख पहले तो डॉक्टर भी उसे लखनऊ रेफर करने की बात करने लगे लेकिन मरीज की स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ता देख डॉ राजेश पटेल की टीम ने यही बस्ती में ही उसका ऑपरेशन करना उचित समझा।