लखीमपुर खीरी:-आज दिनांक 08.03.2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न योजनाओं के वर्चुअल शुभारम्भ/शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जनपद के समस्त थानों पर उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को वर्चुअली प्रतिभाग कराया गया है तथा टेलीविजन पर संपूर्ण कार्यक्रम को लाइव देखने की भी व्यवस्था की गयी जिससे माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं तक पहुचाया जा सके। इस कार्यक्रम को देखकर सभी में एक असीम उर्जा का संचार हुआ तथा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन हेतु शासन-प्रसाशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर महिलाओं के अंदर सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना जागृत हुई।