Corona has once again gained momentum in India, with Union Health Minister Harsh Vardhan saying that the 'Kovid-19 epidemic in India is heading towards an end' and that the Kovid-19 vaccination campaign should be kept away from politics. He said that people should have faith in the science related to vaccines and ensure that their loved ones get vaccinated on time
भारत में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि 'भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है' और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके प्रियजनों को समय पर टीके लग जाएं.
#CoronaVaccine #DRHarshVardhan