शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। यह एक गुमटी के पीछे मौजूद था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गोलू चौहान उम्र 24 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी कालापीपल मंडी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 18 क्वार्टर देसी शराब के जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब ₹2000 बताई जा रही है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।