शाजापुर। जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोहलिया में महिला का रास्ता रोककर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विवाद मेढ़ पर से निकलने की बात को लेकर हुआ था जिसमें आरोपी मोहन सिंह मेवाडा निवासी ग्राम कोहलिया ने अंतरबाई मेवाड़ा को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौच कर दी। मामले में पुलिस ने मोहन सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है ।