Actor Ranbir Kapoor's health has worsened. This has been confirmed by Ranbir's Uncle Actor Randhir Kapoor. However, he does not know what happened to Ranbir. He told that maybe Ranbir has corona. According to reports, Ranbir had done the Kovid-19 test. After the report of which they are positive, they are in quarantine and undergoing their treatment.
एक्टर रणबीर कपूर की तबीयत खराब हो गई है। इस बात की पुष्टि रणबीर के अंकल एक्टर रणधीर कपूर ने की है। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता कि रणबीर को हुआ क्या है। उन्होंने बताया कि शायद रणबीर को कोरोना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने कोविड-19 टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे क्वारैंटाइन में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।
#Ranbirkapoor #Coronapositive