The aura of Sachin Tendulkar continues to grow even today. Even during the match between India Legends and Bangladesh Legends in Road Safety World Series, there were plenty of fans who turned out to the stadium to watch their ‘God’ in action. And, Tendulkar is not just the cricketing God to the people in India, he is even venerated by his team mates as well.
रायपुर में इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जी रही है, जिसमें इंडिया लेजेंड्स टीम का हिस्सा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जहां वे काफी एक्टिव रहते हैं। इस वीडियो में सहवाग ने सचिन को जहां भगवान जी बताया है।
#SachinTendulkar #YuvrajSingh #VirenderSehwag