On the Chaturdashi of the Krishna Paksha of Phalgun month, Mahashivaratri is observed. Chaturdashi Tithi will remain on March 12 at 3 pm for 3 minutes. This time the night time on Chaturdashi Tithi will remain only on 11 March and Chaturdashi Tithi has more importance at night in Shivaratri. Because Shivaratri means Shiva's night and Chaturdashi Tithi will last all night. So Mahashivaratri will be fasted on 11 March. On this day, a person receives special fruits by worshiping Lord Shiva.
फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है। चतुर्दशी तिथि 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक ही रहेगी। इस बार चतुर्दशी तिथि में रात्रि का समय 11 मार्च ही रहेगा और शिवरात्रि में रात के समय चतुर्दशी तिथि का अधिक महत्व है । क्योंकि शिवरात्रि का अर्थ ही है शिव की रात्रि और चतुर्दशी तिथि पूरी रात रहेगी । लिहाजा महाशिवरात्रि का व्रत 11 मार्च को किया जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा से व्यक्ति को विशेष फलों की प्राप्ति होती है।
#Mahashivratri2021 #MahashivratriShubhSayong