भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है और 3-1 से कब्जा किया है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 के पांच मुकाबले खेले जाने उसके बाद वनडे सीरीज होगी. भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच गंवाया था जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सीरीज को बराबार किया. इसके बाद डे नाइट टेस्ट मैच को दो दिन में खत्म किया और फिर चौथे टेस्ट मैच को तीसरे तीन खत्म करते हुए सीरीज जीती. अब इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा अहमदबाद टेस्ट मैच में उन्होंने और कुछ खिलाड़ियों ने अपना वजन घटाया है.