On March 7, the villagers taught Gopal Mandal, the MLA of Janata Dal United from Gopalpur in Chur Bhagalpur district, on power. In fact, in Bihar, the ruling party JDU MLA Gopal Mandal had arrived to occupy 20 acres of land with weapons and contingents, but going inside the village itself became very heavy on him as the villagers who were angry with the MLA held him hostage. Made it.
सत्ता के नशे में चूर भागलपुर जिले के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल को गांव वालों ने 7 मार्च को अच्छा सबक सिखाया। दरअसल, बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल हथियार और दल-बल के साथ 20 एकड़ की जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचे थे, लेकिन गांव के अंदर जाना खुद उन पर ही भारी पड़ गया क्योंकि विधायक से नाराज हुए गांव वालों ने उन्हें बंधक बना लिया।
#MLAGopalMandal #Bihar #JDUMLAGopalMandal