Every year, the festival of Mahashivaratri is celebrated with great enthusiasm on the Chaturdashi date of the month of Falgun. This time, Mahashivaratri will be observed on Thursday, 11 March 2021. According to the stories found in the mythological texts, Goddess Parvati and Lord Shiva were married on this day, so this day is very special for Shiva devotees. According to the belief, worshiping Lord Shiva and Goddess Parvati on this day removes all the problems of marital life, along with those who are delayed in marriage or who want to achieve their true love, then Mahashivratri The festival is a very auspicious day for them. If you wish for an early marriage or a love marriage, then by doing some measures in the spirit of true dedication on this day, your wishes can be fulfilled. So let's know the solution.
प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 11 मार्च 2021 दिन गुरूवार को मनाया जाएगा। पौराणिक ग्रंथों में मिलने वाली कथाओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था, इसलिए यह दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं, इसके साथ ही जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो या फिर जो लोग अपने सच्चे प्रेम की प्राप्ति करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि का पर्व उनके लिए बहुत ही शुभ दिन है। यदि आप शीघ्र विवाह या फिर प्रेम विवाह की कामना रखते हैं तो इस दिन सच्चे समर्पण के भाव से कुछ उपायों को करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उपाय।
#Mahashivratri2021 #MahashivratriUpaay