Team India and England are going to clash for the 5 match T20 Series at the Narendra Modi Stadium, Ahmadabad starting this friday. In this T20 sries Team India has included 19 players in theier squad which seems a troublsome job for the selectors to select playing XI for the T20 Series.
अभी हाल ही में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम और इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में आपस में भिड़ना है, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है। ये टी20 सीरीज इस वजह से भी अहम् है क्युकी इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास 19 खिलाडियों का स्क्वाड है जिसमे से टीम मैनेजमेंट को 11 खिलाड़ी चुनने है जो वाकई में काफी मुश्किल भरा काम नज़र आ रहा है। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट किस तरीके का प्लेइंग XI चुनती है उससे ये बात भी साफ़ हो जाएगा की भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को जीतने के लिए मैदान पर टीम उतारेगी या फिर वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट प्लेइंग XI की तालाश को पूरा किया जाएगा।
#INDvsENG #TeamIndiaPlayingXI #ViratKohli