शाजापुर। दुपाडा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्थापित अटल टिंकरिंग लेब में विज्ञान मंे रूचि रखाने वाले विद्यार्थियों को 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। अटल टिंकरिंग प्रभारी प्रकाश वैद्य ने बताया कि प्राचार्य सुरेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन मंे आयोजित कार्यशाला में मंगलवार को दूसरे दिन बच्चों ने रोबोटिक्स के माध्यम से थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर ट्राली बानाने के साथ ही गेयर मेकेगनिजमें से अलग-अलग माडल बनाना सीखा। इस प्रशिक्षण में विद्या मंदिर सहित आदशर््ा कालोनी, शरद नगर, ज्योति नगर एवं सीबीएसई के 40 चयनित विद्यार्थी शामिल हैं। बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर भी पहुचे ओर उन्होने माॅडल बना रहे बच्चों से चर्चा की।