आईपीएल 2021 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है और छह शहरों में सीजन 14 का आयोजन होने वाला है. अब मुंबई को लेकर सवाल खड़ा हो गया कि क्या वहां मैच होंगे. ये इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र के ठाणे में 16 जगहों पर कोविड को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. ये लॉकडाउन 31 मार्च तक रहने वाला है. इसी को लेकर अब आईपीएल भी कोविड के बादल मंडरा रहे हैं. इस रविवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया जिसमें मुंबई का नाम भी शामिल था. आईपीएल इस भारत में होने वाला है और दर्शकों की एंट्री पर कोई फैसला नहीं आया है.