धौलपुर। उम्र 60 साल। तीन बेटे और दो बेटियां। नाती-पोतों से भरपूरा परिवार। ख्वाहिश ये कि अब दूसरी शादी करनी है। लोगों को पता तब चला जब इस बुजुर्ग को सबने को बिजली के खम्भे पर चढ़ा देखा। मामला राजस्थान के धौलपुर जिले में मढ़ाभाऊ विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र का है।