सीएम सामूहिक विवाह के तहत 396 जोड़े का निकाह व विवाह हुआ संपन्न

Patrika 2021-03-10

Views 34

सीएम सामूहिक विवाह के तहत 396 जोड़े का निकाह व विवाह हुआ संपन्न
#Cm samuhik vivah #396 jodo ka hua #Vivah
गाजीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के लंका मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धार्मिक रीतिरिवाज के साथ हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के 396 जोड़े का वैवाहिक कार्यक्रम बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल, सदर विधयाक संगीत बलवंत, के साथ ही डीएम-एसपी समेत सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कुछ दिन पहले से तैयारी चल रही थी जिसमें आवेदक और आ वेदिका का फॉर्म जमा कराया गया था कुल तकरीबन 425 आवेदकों ने आवेदन दिया था जिसमें 396 की स्वीकृति या संबंधित विकासखंड से प्राप्त हुई और आज 396 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में वह परिवार भाग लेता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS