तेज बारिश और तूफान ने ढाया कहर
#Tez barish Aur #Toofna ne #Dhaya kahar
मथुरा कान्हा की नगरी में दिन में तेज गर्मी के बाद देर शाम मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल दिया। मौसम के बदले मिजाज के बाद आई तेज बारिश व तूफान ने वृन्दावन में चल रहे वैष्णव कुम्भ का स्वरूप ही बदल कर रख दिया। तेज बारिश और आधी की वजह से कई पंडालों के गेट उखाड़ पर जमीन पर आ गिरे तो वही बिजली के खंभे भी ध्वस्त हो गए। जिससे कुम्भ क्षेत्र में अंधेरा छा गया। तेज बारिश और तूफान की वजह से हुए हादसों में दो लोग घायल हुए है वही आधा दर्जन के करीब लोग मामूली रूप से चुटैल हुए है।