England Legends Beat India Legends in a thriller of a contest. Manpreet Gony and Irfan Pathan did their best to take India close to England's target but Ryan Sidebottom held his nerve in the final over, just about managing to defend 19 off the last over.
रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 9वें मैच में इंग्लैंज लेजेंड्स ने इंडिया लेजेंड्स को 6 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। 189 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की टीम 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी और मैच 6 रनों से इंग्लैंड लेजेंड्स ने अपने नाम किया।
#RoadSafetyWorldSeries #IrfanPathan #IndiaLegendsvsEnglandLegends