बेरछा। मंडी स्थित सौहार्द पटोल पंप ओर दो शाम एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आया और अपनी कार बीच रास्ते में खड़ी कर दी। पंप संचालक द्वारा गाडी हटाने को कहा तो धमकी दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब कलोनी मंडी निवासी जाकिर पुत्र सतार खां ने अपना चार पहिया वाहन पट्रोल पंप के मेन गेट पर खड़ा कर दिया। = जब पंप संचालक ने जाकिर से गाड़ी साइट - लगाने की बात कही तो कार नहीं हटाने व गाड़ी में आग लगाकर मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। मामला ज्यादा बढ़ने लगा तो पुलिस ने मामले को शांत किया। फरियादी पंप संचालक की शिकायत पर जाकिर खां के विरुद्ध बेरछा पुलिस ने कार्रवाई की है।