एक ही परिवार के तीन लोग हुए लापता, मचा हड़कंप
#Ek hi parivar ke #3 log lapata #macha hadkamp
बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के हाजी मोहम्मद अमीन कॉलेज के प्रबंधक के तीन सगे भाइयों के तीन बच्चे संदिग्ध हालत में लापता हो गए, बच्चों के घर से लापता की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आप को बता दें 8 मार्च को हर्रैया बाजार से एक ही परिवार के तीन बच्चे 14 वर्षीय तनिष्का शहज़ाद , 13 वर्षीय शमीम और 12 वर्षीय गुफरान अपने घर से लापता हो गए, अब तक लापता इन बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है, आप को बता दें तीनों बच्चे अपने दूसरे घर जाने के लिए सोमवार को रात 8.30 बजे घर से निकले थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं पहुंचे।