सपा के गढ़ में सपा कर रही किलेबंदी
पंचायत चुनावों के लिए सपा के सैनिक तैयार
इटावा में सपा ने बिछा दिया है सियासी जाल
बीजेपी को मात देने के लिए सपा की तैयारी तेज !
सपा कार्यकर्ता बोले हर हाल में साइकिल पकड़ेगी रफ्तार !
सपा ब्रिगेड ने कर दिया है सियासी समर का आगाज
देखिए सत्ताधारियों को धूल चटाने के लिए क्या है प्लान ?
समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव में अपना गढ़ बचाने की जुगत मे प्रभावी तौर पर जुट गई है…इसी कड़ी में समाजवादी की अतिमहत्वपूर्ण मासिक बैठक जिला पंचायत सभागार मे हुई, जिसमें जिले भर के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया…इस बैठक मे जिला पंचायत चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और पूर्व पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि ये बैठक पंचायत चुनाव के मददेनजर कराई गई है…बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के निर्देश दिये है कि इटावा में जिला पंचायत के सभी 24 सदस्यों के अलावा 8 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर हाल मे जीत हासिल करनी है…इसी के तहत संगठन के लोग कार्य करें ताकि पार्टी का पंचायत चुनाव मे प्रभावी असर बरकरार रहे…सपा कार्यसमिति की बैठक में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव के लिए सुझाव मांगे साथ ही कई मुद्दों मंथन किया…पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि 2022 की सरकार बनाने के लिए इटावा से पार्टी सभी सीटें पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत जीत कर आयेगी और 2022 के लिए नींव रखने का सपा कार्यकर्ता इटावा से काम करेंगे…जो भी आरक्षण हुआ है जिस तरीके से समाजवादी पार्टी की सीटों को रिजर्व करने का काम किया गया है ये कहीं ना कहीं सरकार के और नेताओं के दबाव में जो सत्ता में बैठे लोग हैं…उन्होंने किया है…सपा नेता ने कहा कि उनकी जानकारी मे आया है तमाम आपत्तियां आई है लेकिन अधिकारी नेताओं के दबाव में हैं इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता इतना मजबूत हैं कि इनकी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा और सपा के सभी प्रत्याशी जीतेंगे…सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है…हर गांव हर गली में मौजूद है और जहां जो आरक्षण हैं उस आरक्षण का ही प्रत्याशी जीतेगा और हम सारी सीटें जीतने जा रहे हैं… तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए हैं दल के हित में किस तरह से अच्छे से अच्छे परिणाम आए इसलिए आज हमारी पार्टी की बैठक हुई पंचायत चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव और निर्णय लिए गए हैं…सपा नेताओं ने दावा किया कि हमारे कार्यकर्ताओं की फौज तैयार है और ये हर स्तर पर सियासी जंग लड़ने के लिए तैयार है…साथ ही कहा कि सपा की तैयारियों को बीजेपी कमजोरी में आंक रही है लेकिन आवाम के साथ मिलकर सपा सत्ताधारी पार्टी की गलतफहमी को दूर करेगी…ब्यूरो रिपोर्ट