अयोध्या: जिले में बीकापुर के तोरो माफी दराबगंज के सीताकुंड दुग्धेश्वर नाथ शिव मन्दिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दर्शन व पूजन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर के समीप स्थित सरोवर से श्रद्धालुजन जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर पूजन अर्चन करते देखे गए। स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा का शिकार दिखा मन्दिर। मन्दिर पर भारी संख्या में दिखी महिलाएं,सुरक्षा में महिला पुलिस दिखी नदारद,मन्दिर दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी का लुफ्त उठाया,84कोसी परिक्रमा के रास्ते में आता है दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर,84कोसी परिक्रमा के श्रद्धालु ओ का विश्राम स्थल है दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर।स्थानीय निवासी प्रशासन से मन्दिर पर सुविधा बढ़ाए जाने हेतु उठा रहे आवाज,दर्शन हेतु मन्दिर पर आए श्रद्धालु दिनेश कुमार,अनीता प्रियंका वर्मा,कीर्ति ने अपने विचार बताए।