Kieron Pollard takes One-Handed stunner to remove Dimuth Karunaratne | Oneindia Sports

Views 41



Sri Lanka and West Indies might not be the best teams going around. however, currently, they are putting on a memorable show at the Vivian Richards International Stadium during their first ODI. West Indian captain Kieron Pollard has played an active part in it already, even before his chance came to swing the bat. Kieron Pollard took an absolute stunner off his bowling to dismiss his counterpart, Dimuth Karunaratne.



वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 10 मार्च को खेला गया। मैच एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर फॉर्मैट के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने ऐसा कैच लपका, जो देखकर हर कोई दंग रह गया। पोलार्ड ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। एक बार पोलार्ड के हाथ से गेंद स्लिप कर गई, लेकिन उन्होंने तेजी दिखाते हुए जमीन पर गेंद गिरने से पहले लंबी डाइव लगाकर गेंद अपने हाथ में ले ली।

#KieronPollard #DimuthKarunaratne #WIvsSL

Share This Video


Download

  
Report form