झाँसी। महाशिवरात्रि पर्व पर जबरदस्त जन सैलाब के साथ निकाली गई शिव बारात का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि यह जन सहयोग ही है कि मढ़िया महादेव मंदिर को आज से 15 वर्ष पूर्व शिव बारात की शुरुआत कर अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर पर एक समुदाय विशेष द्वारा कब्जा कर लिया गया था, जिसे हटाने की मुहिम आज से 15 वर्ष पूर्व शिव बारात निकालकर शुरू की गई थी। झांसी की जनता के सहयोग के प्रति उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि सभी के समन्वित सहयोग से मंदिर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में इस मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5000000 रुपए की धनराशि आवंटित की है।