लखीमपुर खीरी:-मितौली ग्राम के पश्चिम मोहल्ले में स्थित पौराणिक तुरंत नाथ मंदिर जो राजा लोने सिंह की रियासत के समय बनवाया गया था युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष निधी अमित गुप्त पुत्र श्याम सुंदर गुप्त निवासी मितौली ने मंदिर पर रामचरितमानस पाठ ,भगवान भोले बाबा शंकर जी का रुद्राभिषेक, कन्या भोज ,विशाल भंडारे के बाद पुरोहितों ब्राह्मणों को अंगवस्त्रम मिष्ठान देकर सम्मानित किया। विदित हो बहुत प्राचीन तुरंत नाथ मंदिर पर निधी अमित गुप्त पुत्र स्व0 श्याम सुंदर गुप्त मितौली के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रामचरितमानस पाठ भगवान भोले बाबा का रुद्राभिषेक कन्या भोज भंडारे के आयोजन के साथ- साथ पुरोहितों ब्राह्मणों को अंगवस्त्रम, दक्षिणा मिष्ठान देकर सम्मानित किया। और उपस्थित लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। और कहा कि आप लोगों ने अबकी बार मुझे आशीर्वाद दिया तो आप सब लोगों की सेवा व मंदिर का जीर्णोद्धार करने का प्रयास करेंगे।