The T20 series between India and England is going to begin from March 12. The Indian team has to play a series of 5 T20 matches with England. Till now 14 T20 matches have been played between the two teams, in which both the teams have been able to win 7-7 matches. England's team will try to perform better in T20 series, in fact, India beat England 3–1 in the Test series with great ease, winning the series in such a way, in such a way, England team will tour T20 on India.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होने वाला है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अबतक दोनों टीमों के बीच 14 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 7-7 मैच दोनों टीम जीतने में सफल रही है. इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में बेहतर परफॉर्मेंस करने की कोशिश करेगी, दरअसल भारत ने बड़ी ही आसानी के साथ इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर सीरीज जीतने का कमाल किया, ऐसे में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को बराबरी का टक्कर देने की कोशिश करेगी।
#IndvsEng #1stT20I #MatchPreview