After West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee was allegedly attacked during her campaign in Nandigram on Wednesday evening, The visuals in the clip clearly show that when the TMC supremo was campaigning on the road in Nandigram, the door of her car was wide open and there was a lot of crowd at the location, amid chaotic scenes.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम में भीड़ से धक्का लगने के कारण घायल हो गईं. वो नामांकन दाखिल करने के लिए नंदीग्राम गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब ममता भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. ममता ने आरोप लगाया था कि उन्हें 4-5 लोगों ने उस समय धक्का दिया जब उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था. इस घटना में ममता पैर और कमर में चोट आई है और वे इस समय कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं. देखें वीडियो
#MamataBanerjee #Nandigram #ViralVideo