इसे बुंदेलखंड का छोटा काशी कहते हैं

Patrika 2021-03-12

Views 2

इसे बुंदेलखंड का छोटा काशी कहते हैं
#ise kahte hain #Bundelkhandka #Chhota kashi
आज की इस खबर में हम आपको दर्शन करायेंगे बुंदेलखंड के काशी की जो हमीरपुर में बेतवा नदी के किनारे बसा है. जहाँ 108 शिव मंदिर हैं यहाँ. गुज़रे ज़माने में जब हमारे पास अच्छी सड़कें नहीं थीं उस वक़्त बुंदेलखंड का काशी कहलाने वाला यह इलाका जल मार्ग भी कहलाता था जो भोपाल से शुरू होता था और काशी में ख़त्म होता था। हमीरपुर जिले में नदी के किनारे बसा यह जलालपुर का इलाका बुंदेलखंड का काशी कहलाता है. इस इलाके में 108 शिव मंदिर बने हैं और उन सब मंदिरों में से सबसा बड़ा शिव मंदिर आपके सामने है जो हमीरपुर में जलापूर थाना क्षेत्र के बतवा नदी के किनारे बसा है. जो लोगों के लिए आस्था का केंद्र तो है ही साथ ही पर्यटन स्थल भी बना है. बेहद खूबसूरत से दिखने वाले इस मंदिर का निर्माण तब हुआ जब इस इलाके में अच्छी सड़कें नहीं होती थी और जल मार्ग के रास्ते इस इलाके से पानी पर बड़ी बड़ी बोट चलती थी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS