Chief Minister Arvind Kejriwal has addressed in the Delhi Legislative Assembly. Kejriwal mentioned all the issues in his address. He said that we will hoist the tricolor flag all over Delhi, so why did the BJP and Congress oppose it? I want to ask the BJP that if the tricolor does not fly in India, will it fly in Pakistan?
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया है। केजरीवाल ने अपने संबोधन में सभी मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने हम पूरी दिल्ली के अंदर तिरंगे झंडे को फहराएंगे तो बीजेपी और कांग्रेस ने इसका विरोध क्यों किया? मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि तिरंगा भारत में नहीं फहराएगा तो पाकिस्तान में फहराएगा क्या?
#ArvindKejriwal #TricolorFlagDelhi #oneindiahindi