Patrika SpeakUp : निश्चित सफलता के लिए निरंतर प्रयास जरूरी
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SocialWorker #Missbundelkhand
ललितपुर किसी ने कहा है कि सफलता किसी जगह किसी व्यक्ति विशेष और किसी परिवार की प्रतिष्ठा की मोहताज नहीं होती बल्कि व्यक्ति के अपने हुनर लगन और विश्वास से प्राप्त होती है और इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर एक बेटी ने अपना प्रयास किया और उसे उस सफलता की आसमान पर पहुंचा दिया जहां पहुंचने के लिए कई लोग लालायित रहते हैं। बुंदेलखंड की सबसे पिछली जनपद ललितपुर की एक गली में रहने वाली एक संभ्रांत परिवार की बेटी ने बुंदेलखंड रन अप अवार्ड जीतकर यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए किसी सोर्स की जरूरत नहीं किसी तरह का कोई पैसा नहीं चाहिए बस चाहिए तो मेहनत लगन और उसे हासिल करने का जुनून, जिसके बलबूते पर कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है।