Corona virus cases are on the rise once again in the country. Lockdown and night curfews are being reimposed in many states. The DGCA has now issued strict guidelines for those traveling by flight, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has said of the Kovid protocol while traveling in aircraft. Be strictly followed. The DGCA has said that there should not be any relaxation in the wearing of masks and other rules. If a passenger does not wear a mask properly inside the aircraft or breaks the corona rules, then such passengers should not be allowed to travel.
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू फिर से लगाया जा रहा है।ऐसे में अब फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए के डीजीसीए ने सख्त गाइडलाइंस जारी की है,नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है विमान में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। डीजीसीए ने कहा है कि मास्क पहनने और दूसरे नियमों में किसी भी तरह की ढील ना बरती जाए। अगर कोई यात्री विमान के अंदर ठीक से मास्क नहीं पहनता है या कोरोना नियमों को तोड़ता है तो ऐसे यात्रियों को यात्रा की इजाजत ना दी जाए।
#Coronavirus #DGCA