मुंबई में मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में कई बॉलीवुड गायकों ने शिरकत की। ध्वनि भानुशाली से लेकर अरमान मलिक तक, कई संगीतकारों ने पुरस्कार समारोह में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनेता सोनू सूद, गायक जावेद अली और आदित्य नारायण भी मिर्ची संगीत पुरस्कारों में शामिल हुए। संगीत संगीतकार यशराज मुखाटे ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यशराज मुखाटे के कई रचनाएँ पिछले कुछ महीनों में वायरल हुई हैं जिनमें-'पावरी होरी है', 'कोकिलाबेन रैप सॉन्ग' और अन्य यादगार गीत शामिल हैं। मिस इंडिया 2020 विजेता मानसा वाराणसी, मान सिंह और मनिका शोकंद ने अपनी शानदार उपस्थिति के साथ पुरस्कार की रात को और अधिक ग्लैमरस बना दिया।