इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हराने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली है. इसी जीत के साथ एशिप कप 2021 के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे. हालांकि बीच में खबर ये भी सामने आई थी कि अगर एशिया कप आयोजन होता है तो टीम इंडिया अपनी एक अलग टीम बनाकर एशिया कप के लिए भेजा जा सकता है. इसमें वे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट लगातार नहीं खेलते हैं. यहां तक कि इस टीम के लिए कप्तान के नाम भी सामने आए थे, लेकिन अब लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मन एशिया कप 2021 कराने का मन ही नहीं है. या यूं कहें कि पाकिस्तान भारत की बी टीम से भी डर गया है.