शाजापुर। जिले की मोहन बड़ोदिया पुलिस ने फूलचंद चौराहा क्षेत्र से जुआ खेल रहे 4 लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से ताश पत्ते और 1000 से अधिक रुपए जब्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फूलचंद चौराहा क्षेत्र में पुखराज, ओम प्रकाश, विष्णु और कैलाश निवासी मोहन बड़ोदिया जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर इन्हें पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।