अखिलेश यादव के बदायूं दौरे के बाद पार्टी में आई नई क्रांति !

Media Halchal News 2021-03-14

Views 2

अखिलेश यादव आए और किया जोश का संचार
बदायूं में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खोला मोर्चा
अब दोगुनी ताकत के साथ हो रहा प्रचार प्रसार
अखिलेश यादव के स्वागत में सपाईयों ने दिखाई ताकत

बदायूं में 13 मार्च को जब अखिलेश यादव पहुंचे थे…तब से लेकर अब तक सपा में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं…पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्वागत में जहां सपाईयों ने ताकत झोकी थी तो वहीं अखिलेश यादव ने भी उनमे ऐसा जोश भरा कि अब पार्टी की सक्रियता काबिले तारीफ है…अखिलेश यादव के जाते ही सपा नेताओं ने दोगुनी ताकत के साथ पार्टी की मजबूती के लिए काम शुरू कर दिया है…और इत ताकत का नजारा तभी देखने को मिल गया था जब अखिलेश यादव बदायूं पहुंचे थे…अखिलेश। यादव के स्वागत में पूर्व विधायक आशीष यादव और युवा सपा नेता हिमांशु यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं में मौजूद दिखे थे…जिसे देखने के बाद अखिलेश यादव भी गद गद दिखाई दिए…अखिलेश यादव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज नौशेरा पर जब कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो हर किसी के भुजाएं जोश से फड़कती दिखी थी और उसी का नतीजा है कि अब कार्यकर्ता दो गुनी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उनका दावा है कि आने वाले वक्त में इसके सकारात्मक नतीजे भी दिखेंगे बृजान सिंह

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS