जानकारी के अनुसार थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत निघासन से पलिया रोड पर एक युवक के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी रोड के किनारे गड्ढे में युवक को ठोकर लगने लगने से गड्ढे में गिर गया जिससे हालत गंभीर थी पास पड़ोस के लोगों ने दौड़ के उसको एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी युवक घायल।