Suryakumar Yadav, Ishan Kishan makes India debut in 2nd T20I against England | वनइंडिया हिंदी

Views 52

Indian cricketers Suryakumar Yadav and Ishan Kishan were handed debuts on Sunday during India's second T20I against England in Ahmedabad. The Mumbai Indians duo had played a huge part in their franchise's triumph during the 2020 Indian Premier League in the United Arab Emirates. Kishan was the leading run-scorer for MI in the latest edition of IPL, with 516 runs at an average of 57.33. Captain Virat Kohli confirmed at the toss that the left-handed batsman will open the innings for India. Meanwhile, Suryakumar, who was considered to be one of the most unluckiest cricketers from the country due to lack of opportunities, had scored 400-plus runs in the last three IPL seasons with MI.

आखिरकार सपना साकार हो गया. इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मैच खेलने का मौका मिल गया. भारत की जर्सी उन्होंने पहली बार पहनी है. और डेब्यू कैप मिल गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को दूसरे टी20 मैच में खेलने का मौका मिला है. दोनों ही खिलाड़ियों की जिंदगी का ये सबसे खुशनुमा दिन है. इशान किशन को डेब्यू कैप कोहली के हाथों से मिला है. कोहली ने डेब्यू कैप देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने भारतीय टीम का दरवाजा तोड़ अपने लिए जगह बनाई है. उनका भी सपना सच हो गया है. आपको बता दें, दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. लाजवाब बल्लेबाजी पिछले सीजन की. काफी रन बनाए. और घरेलू क्रिकेट में भी.

#SuryakumarYadav #IshanKishan #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS