लखनऊ। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर व थाना नानपारा चौकी गुरघुट्टा के कई स्थानों पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है जैसे मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा गोपिया के कदम पुल के पास खुली दुकान में अवैध गांजा चिप्पड की बिक्री बड़े ही धूमधाम से चल रहा है जिसकी जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा कल मोतीपुर यह एसएचओ को विजुअल के साथ फोन कॉल व व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया था जिस पर मोतीपुर एसएचओ द्वारा दुकान बंद करवा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था परंतु आज हमारे संवाददाता के द्वारा जानकारी लेने पर भी गांजा चिप्पड की चल रही दुकान को ना तो मोतीपुर एसएचओ द्वारा बंद करवाया गया और ना तो किसी प्रकार की कोई कार्यवाही हुई यही कुछ हाल थाना नानपारा के चौकी गुरघुट्टा का है नानपारा व मिहीन्पुरवा के बीच इमलिया चौराहे के आगे भट्टा के पास फील्ड में रखी दुकान में देखा गया है दुकानदार से जानकारी लेने पर मिली जानकारी के मुताबिक अवैध गांजा चिप्पड की दुकान किसी बाबागंज रहने वाले ठेकेदार की बताई जा रही है इस विषय में स्थानीय चौकी गुरघुट्टा में संपर्क करने की कोशिश किया।