Rishabh Pant makes Right DRS Call against David Malan in 2nd T20I | वनइंडिया हिंदी

Views 62

How confident Pant was about this LBW shout with that laugh in his appeal. The reverse sweep saved Malan previous ball, but the conventional slog-sweep ditches him this ball. Impact in line with leg stump. umpire Anil Kumar Chaudhary thought it was slipping down leg. But Pant and Chahal convinced Kohli for the review and ball-tracker says crashing the leg stump. So that non-review first ball of the over doesn't affect India.

जब से रिषभ पन्त भारतीय क्रिकेट में आए हैं. उनकी तुलना धोनी से होने लगी. कहा जाने लगा कि रिषभ पन्त धोनी के उत्तराधिकारी हैं. पर काफी असफलता देखने के बाद अब रिषभ पन्त की विकेटकीपिंग स्किल्स के साथ-साथ डीआरएस फैसलों में भी सुधार आया है. ऋषभ पंत ने दूसरे टी20 मैच में सिर्फ अपने फैसले से विकेट दिलाया. चहल ने हालांकि विकेट लिया था. पर उनसे कहीं ज्यादा ये विकेट डिजर्व रिषभ पन्त करते हैं. 9वें ओवर में चहल गेंदबाजी कर रहे थे. और डेविड मलान लगातार बड़े शॉट्स खेलने के लिए जा रहे थे. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. साथ ही स्पिनरों को डेविड मलान स्वीप शॉट मार रहे थे. इसी चक्कर में ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के लिए जैसे डेविड मलान गए.

#DavidMalan #INDvsENG #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS