Sunscreen is very important for our skin. Even if you do not use facials for a month, it will work, but if you do not use sunscreen, then you are spoiling your own skin. Summer season is starting. Sunscreen is especially needed in this season because due to strong sunlight, the skin is set to get redness, fibrosis and skin deterioration, but we can protect it in one way and that is with sunscreen. Sunscreen not only protects you from the sun, but it also prevents wrinkles, stains and freckles. You will get a lot of sunscreen from the market according to your skin type, but today we tell you how to make sunscreen at home which is very easy and very effective.
सनस्क्रीन हमारी स्किन के लिए बेहद जरूरी है। आप चाहे महीने भर फेशियल न करें वो चलेगा लेकिन अगर आप सनस्क्रीन का उपयोग नहीं करती हैं तो इससे आप अपनी ही स्किन को खराब कर रही हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है। इस मौसम में तो खासकर सनस्क्रीन की जरूरत है क्योंकि तेज धूप के कारण स्किन पर रेडनेस हो जाना, रेशेज पड़ना और स्किन का खराब होना तय होता है लेकिन हम इसका बचाव एक ही तरीके से कर सकते हैं और वो है सनस्क्रीन से। सनस्क्रीन न सिर्फ धूप से आपका बचाव करती है बल्कि इससे झुर्रियां, दाग धब्बे और झाइयां से भी बचाव रहता है। आपको मार्केट से आपकी स्किन टाइप के हिसाब से बहुत सी सनस्क्रीन मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको घर पर सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताते हैं जो काफी आसान और काफी कारगर है।
#Sunscreen #SkinCare