अवैध खनन से हुए गड्ढे में दो बच्चे डूबे
#Avaidh khanan se #Hua hadsa
बाँदा में अवैध मोरम खदान में अवैध खनन करने से हुए गड्ढे में आज दो बच्चे डूब गए । इसके बाद मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ बच्चो का उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बच्चों को घर भेज दिया है ।